कसमार : जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष के चचेरे भाई की बोलेरो चोरी
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के एनएच किनारे दांतू निवासी संतोष नायक की बोलेरो सोमवार को चोरी हो गयी. श्री नायक जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक का चचेरा भाई हैं. दांतू से चार माह पूर्व छत्रधारी नायक की नयी बोलेरो भी चोरी हो गयी थी. संतोष कुमार नायक ने कसमार थाना में बोलेरो […]
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के एनएच किनारे दांतू निवासी संतोष नायक की बोलेरो सोमवार को चोरी हो गयी. श्री नायक जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक का चचेरा भाई हैं. दांतू से चार माह पूर्व छत्रधारी नायक की नयी बोलेरो भी चोरी हो गयी थी. संतोष कुमार नायक ने कसमार थाना में बोलेरो चोरी की लिखित शिकायत दर्ज की है.
इसमें उसने बताया है कि हल्के हरे रंग की उनकी बोलेरो गाड़ी एसएलएक्स संख्या जेएच 04सी 3250 हर रोज की तरह अपने घर के पास एनएच सड़क किनारे खड़ी थी. सोमवार की देर रात जब शौच के लिए घर से बाहर निकले, तो उनकी बोलेरो गायब थी. उन्होंने गाड़ी चोरी हो जाने की सूचना देते हुए आसपास खोजबीन भी की, लेकिन गाड़ी नहीं मिली.
बाइक चोरी
बोकारो. चोरों ने हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 डी से हीरोहोंडा स्पेलेंडर प्रो बाइक चुरा ली. इस संबंध में सेक्टर 9 डी क आवास संख्या 2089 निवासी बबलू सेन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने कहा है कि वह अपने आवास के नीचे बाइक संख्या जेएच09 एबी- 7762 रखा था. वहां से बाइक चोरी हो गयी.