भाजपा सरकार ने झारखंड को चारागाह बना दिया : हीरालाल
झामुमो की बैठक में कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता बोकारो : झामुमो बोकारो महानगर कमेटी की बैठक उकरीद स्थित पार्टी कार्यालय में मंटू यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इस दौरान दर्जनों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली. माला पहना कर इनका स्वागत किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संघर्ष यात्रा […]
झामुमो की बैठक में कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
बोकारो : झामुमो बोकारो महानगर कमेटी की बैठक उकरीद स्थित पार्टी कार्यालय में मंटू यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इस दौरान दर्जनों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली. माला पहना कर इनका स्वागत किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संघर्ष यात्रा और हक अधिकार महारैली को सफल बनाने का संकल्प लिया गया.
जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सपना है कि प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो तथा लोग सुखी-संपन्न व खुशहाल रहे़ लेकिन भाजपा सरकार ने झारखंड को चारागाह बना दिया है. केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार ने कहा कि संघर्ष यात्रा के माध्यम से सूबे की झूठी सरकार की पोल खोली जा रही है. बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि सूबे में संघर्ष यात्रा के तहत 16 फरवरी को हेमंत सोरेन की अगुआई में बोकारो विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा.
चार फरवरी को पार्टी का 47वां स्थापना दिवस कार्यक्रम धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में होगा. बोकारो इस्पात संयंत्र एचएससीएल व बियाडा में लगे कारखानों में आउटसोर्सिंग या ठेकेदारी कामों में भी स्थानीय लोगों को साजिश के तहत रोजगार नहीं दिया जा रहा है. इसके विरोध में झामुमो महानगर कमेटी की अोर से आठ फरवरी को स्टील गेट पर प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर कलाम अंसारी, हसन अंसारी, मनोज हेंब्रम, चंदू सिंह मुंडा, उदय गोस्वामी, अजय हेंब्रम, लालमोहन हेंब्रम, संतोष सिंह, बरिया तेली, केके मंडल, धीरेन महतो, विनय यादव, गोपल हांसदा, रबुल अंसारी, मनोज शाह, एचआर पांडे, राजू सिंह, पुनित विश्वकर्मा, बीरबल मरांडी, षष्ठी देवी, नबी हेंब्रम, रतन मांझी, भरत यादव, प्रभु केवट, अयाज अंसारी, सलीम अंसारी, ज्योति लाल सोरेन आदि मौजूद थे.