बोकारो : धनबाद लोकसभा के लिए छह कांग्रेसियों ने ठोंकी दावेदारी

बोकारो : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 28 जनवरी को प्रेस रिलीज जारी कर बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी कहा था कि धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता 30 जनवरी तक बोकारो जिला कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 7:43 AM

बोकारो : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 28 जनवरी को प्रेस रिलीज जारी कर बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी कहा था कि धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता 30 जनवरी तक बोकारो जिला कमेटी के प्रधान कार्यालय सेक्टर-04 में आवेदन जमा करें.

अभी तक छह नेताओं ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर दी है. सूत्रों के अनुसार, इनमें धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, बेरमो के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस झारखंड उद्योग व व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामा राउत, जिला महासचिव अनिल सिंह और कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष मयूर शेखर झा ने भी आवेदन दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार भी धनबाद से चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं.

प्रदेश चुनाव समिति को भेजे जायेंगे आवेदन : प्राप्त आवेदनों को जोनल को-ऑर्डिनेटर के माध्यम से पैनल प्रदेश चुनाव समिति को भेजा जायेगा. समिति की बैठक में इसे प्रस्तुत किया जायेगा, जिस पर पार्टी आगे निर्णय लेगी. इधर, बुधवार की शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी से आवेदनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.