बोकारो : गठबंधन करने वालों को देश की चिंता नहीं : डॉ प्रेम
बोकारो : गठबंधन करने वालों को देश की चिंता नहीं है. वे अवसरवादी राजनीति करते हैं. बिहार में अब तक गठबंधन की कोई सुगबुगाहट नहीं है. जनता सब जानती है. गठबंधन की सरकार नहीं चलने वाली है. वर्तमान सरकार ही जनता की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है. बिहार में हम बेहतर स्थिति में […]
बोकारो : गठबंधन करने वालों को देश की चिंता नहीं है. वे अवसरवादी राजनीति करते हैं. बिहार में अब तक गठबंधन की कोई सुगबुगाहट नहीं है. जनता सब जानती है. गठबंधन की सरकार नहीं चलने वाली है. वर्तमान सरकार ही जनता की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है. बिहार में हम बेहतर स्थिति में है. यह बातें गुरुवार को बोकारो परिसदन में बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने प्रेस वार्ता में कही. डॉ कुमार निजी समारोह में बोकारो आये हुए थे.
डॉ कुमार ने कहा : केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ देश की जनता को मिल रहा है. स्वच्छता अभियान से अंतर राष्ट्रीय पहचान मिली है. कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार हासिल हो रहा है. पीएम मुद्रा विकास योजना भी लाभकारी साबित हो रहा है. गरीब आवास योजना के तहत 2022 में दो करोड़ लोगों को आवास देने का लक्ष्य केंद्र सरकार का है. किसानों के लिए 2022 तक आमदनी बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
डॉ कुमार ने कहा : खेती की लागत में कमी लाने व किसानों को लाभ देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. बिहार में कृषि के क्षेत्र में लगातार नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं, ताकि उन्नत खेती से किसानों की उन्नति की जा सके. बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान रहते हैं. खेतों तक नियमित पानी पहुंचे. किसानों को खेती में नुकसान न हो. इसका इंतजाम भी किया जा रहा है. भाजपा महिला जिलाध्यक्ष लीला सिंह, डॉ केपी सिन्हा, सुरेश कुमार, नरेश प्रसाद, प्रकाश कुमार पापे आदि मौजूद थे.