Loading election data...

बोकारो : वेज रिवीजन व पेंशन को लेकर झाविमो का हस्ताक्षर अभियान

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेज रिवीजन व पेंशन की मांग को लेकर झारखंड विकास मोर्चा की ओर से गुरुवार को ‘हस्ताक्षर अभियान’ शुरू किया गया. सेक्टर-03 आवासीय कार्यालय से जेवीएम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश ने शहर के सभी 10 सेक्टरों के लिए 10 वाहनों को एक साथ हरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 8:19 AM

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेज रिवीजन व पेंशन की मांग को लेकर झारखंड विकास मोर्चा की ओर से गुरुवार को ‘हस्ताक्षर अभियान’ शुरू किया गया. सेक्टर-03 आवासीय कार्यालय से जेवीएम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश ने शहर के सभी 10 सेक्टरों के लिए 10 वाहनों को एक साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जेवीएम कार्यकर्ता राष्ट्रपति के नाम वेज रिवीजन, पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर लिखित पत्र में कामगार व अधिकारियों से हस्ताक्षर करायेंगे.

डॉ प्रकाश ने बताया : हस्ताक्षरयुक्त पत्र राष्ट्रपति को भेजा जायेगा, ताकि सरकार की नीतियों पर राष्ट्रपति की ओर से हस्तक्षेप किया जा सके. कहा : केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण वेज रिवीजन व पेंशन अधर में लटका है. सरकार कर्मी व अधिकारियों का वेज रिवीजन नहीं चाहती है.
यदि सरकार की मंशा सकारात्मक रहती तो कई माह पूर्व वेज रिवीजन व पेंशन लागू हो जाता. सरकार की गलत मंशा व नियत को देखते हुए झाविमो की ओर से राष्ट्रपति को हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेजा रहा है.
चरणबद्ध आंदोलन करेगा झाविमो : डॉ प्रकाश
डॉ प्रकाश ने कहा : जेवीएम तब तक आंदोलन करेगा, जब तक बीएसएल कर्मी व अधिकारियों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता. कहा : बोकारो में कामगारों व अधिकारियों की मांगों पर जेवीएम लगातार संघर्षशील रहा है. इसके बावजूद सरकार गंभीर नहीं हुई तो केंद्र सरकार के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.
वरीय आदिवासी नेता रामलाल सोरन, राजा यादव, संजय राय, विकास चौधरी, सुशांक झा, पियूष कुमार, अश्विन, राजवीर पांडेय, अभिषेक झा, प्रशांत मौजूद थे.
जनवरी में 22 अधिकारी व 122 कर्मी रिटायर

Next Article

Exit mobile version