शव दफनाने की अफवाह पर परेशान रही पुलिस
खुदाई करने पर निकली कुत्ता की लाश बोकारो : सेक्टर चार थाना इलाके में स्थित बीआइएसएस 8 बी के मैदान में शुक्रवार को चोरी छिपे गड्ढा खोदकर शव दफनाने की अफवाह पर पुलिस काफी परेशान रही. मौके पर पहुंची सेक्टर 4 थाना पुलिस ने जांच की. उसके बाद चास एसडीएम को मजिस्ट्रेट के लिये आग्रह […]
खुदाई करने पर निकली कुत्ता की लाश
बोकारो : सेक्टर चार थाना इलाके में स्थित बीआइएसएस 8 बी के मैदान में शुक्रवार को चोरी छिपे गड्ढा खोदकर शव दफनाने की अफवाह पर पुलिस काफी परेशान रही. मौके पर पहुंची सेक्टर 4 थाना पुलिस ने जांच की. उसके बाद चास एसडीएम को मजिस्ट्रेट के लिये आग्रह किया. मजिस्ट्रेट के आने तक पुलिस ने पहरेदारी की.
इसके बाद प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमीन की खुदाई की गयी, लेकिन वहां कुत्ते की लाश मिली. पता चला कि वहां किसी ने अपने पालतू कुत्ते के शव को दफनाया था. इसके बाद पुलिस टीम लौट गयी.