बोकारो विधायक निजी अस्पतालों के पक्षधर : डॉ प्रकाश
सदर अस्पताल में कुव्यवस्था के खिलाफ जेवीएम ने निकाला कैंडल मार्च बोकारो : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ झाविमो ने शुक्रवार की शाम गांधी चौक सेक्टर चार पर कैंडल जुलूस निकाला. सदर अस्पताल में सरकार व स्थानीय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया. जेवीएम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश ने कहा : सदर अस्पताल […]
सदर अस्पताल में कुव्यवस्था के खिलाफ जेवीएम ने निकाला कैंडल मार्च
बोकारो : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ झाविमो ने शुक्रवार की शाम गांधी चौक सेक्टर चार पर कैंडल जुलूस निकाला. सदर अस्पताल में सरकार व स्थानीय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया.
जेवीएम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश ने कहा : सदर अस्पताल की व्यवस्था जान बूझ कर खराब की जा रही है, ताकि शहर के निजी क्लिनिकों का संचालन में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न न हो. अस्पताल में सभी संसाधन मौजूद रहने के बाद भी इसका संचालन ठीक से नहीं हो रहा है.
डॉ सिंह ने कहा : स्थानीय प्रशासन ने भी व्यवस्था सुधारने में ठोस पहल नहीं की. ऐसे में बोकारो के लोग नर्सिंग होम व निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को विवश हैं. अस्पताल में जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध नहीं है. भगवान भरोसे मरीज भर्ती हो रहे हैं. गंभीर स्थिति पर सरकार चुप है. इस कारण लोगों में व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश है. सात दिनों के अंदर सदर अस्पताल की व्यवस्था नहीं सुधरी, तो जेवीएम जोरदार आंदोलन को बाध्य होगा.
डॉ प्रकाश ने कहा : बोकारो विधायक भी निजी चिकित्सा व्यवस्था के पक्षधर है. इस कारण आज तक इन्होंने सदर अस्पताल पर कुछ भी आवाज तक नहीं उठाया. मौके पर वरीय आदिवासी नेता रामलाल सोरेन, राजा यादव, संजय राय, विकास चौधरी, सुशांक झा, पीयूष कुमार, अश्विन, राजवीर पांडेय, अभिषेक झा, प्रशांत अविनाश, मनीष आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.