गोमिया : रोजी-रोटी से जुड़े सेल के बेहतर संचालन का प्रयास : रवींद्र पांडेय

गोमिया : स्वांग कोलियरी में रोड सेल के लिए कोयले का आवंटन करने पर न्यू माइनस में ट्रक ऑनर एसोसिएशन व कोयला व्यवसायियों ने रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने की. समारोह में ट्रक ऑनर्स व व्यवसायियों ने गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 7:10 AM

गोमिया : स्वांग कोलियरी में रोड सेल के लिए कोयले का आवंटन करने पर न्यू माइनस में ट्रक ऑनर एसोसिएशन व कोयला व्यवसायियों ने रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने की. समारोह में ट्रक ऑनर्स व व्यवसायियों ने गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को लोकल सेल के लिए कोयला आवंटन में ठोस पहल करने के लिए माला पहनाकर कर स्वागत किया.

इस दौरान सांसद श्री पांडेय ने कहा कि सीसीएल में कोयले का रोड सेल रोजगार से जुड़ा है. किसी कारण गत छह माह से परियोजनाओ में इ-ऑक्शन नहीं देने से लोकल सेल मजदूरों की रोजी-रोटी छीन गयी थी. ट्रकों के खड़े हो जाने से ऑनर पैसे के अभाव में बैंक की किश्त नहीं भर पा रहे थे. कहा : रोड सेल के बेहतर संचालन के लिए सभी का प्रयास जरूरी है.

कहा कि सेल यहां के लोगों के रोजी-रोटी से जुड़ा है. उन्होंने कमेटी से पारदर्शिता के साथ सेल का संचालन करने की अपील की. गोमिया सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम दास ने कहा रोड सेल में किसी भी प्रकार से मनमानी नहीं चलने दी जायेगी.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश दुबे,जिप सदस्य भरत यादव, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, ट्रक ऑनर एसोसिएशन अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, सचिव सुरज मुंडा, कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह, मुखिया धनंजय सिंह, सुजीत पाठक , दीपक सिंह, घर्मेन्द्र पाठक, दिनेश यादव, अजय कान्दू, मनोज कुमार, प्रकाश चौधरी, उमा सिंह, अनिल सिंह, राजेश जायसवाल, क्रषणा सिंह, अजित कान्दू, गौरव सिन्हा, मंडल अध्यक्ष शिव शंकर दूबे, सचिता सिंह, राजेश निषाद, बेलू, चन्द्रमा यादव, मोइन, जितेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version