चास : चास सर्किल में बनेंगे दो औद्योगिक सब स्टेशन, विभाग की योजना, निविदा निकली
चास : विद्युत विभाग की ओर से चास सर्किल क्षेत्र में दो औद्योगिक सबस्टेशन बनाने की योजना है. फिलहाल चास विद्युत विभाग की ओर से बियाडा क्षेत्र में एक औद्योगिक सबस्टेशन बनाने के लिये जगह चिह्नित कर लिया गया है. वहीं दूसरे औद्योगिक सबस्टेशन के लिए चास के पिंड्राजोरा रोड व जैनामोड़ क्षेत्र में स्थल […]
चास : विद्युत विभाग की ओर से चास सर्किल क्षेत्र में दो औद्योगिक सबस्टेशन बनाने की योजना है. फिलहाल चास विद्युत विभाग की ओर से बियाडा क्षेत्र में एक औद्योगिक सबस्टेशन बनाने के लिये जगह चिह्नित कर लिया गया है. वहीं दूसरे औद्योगिक सबस्टेशन के लिए चास के पिंड्राजोरा रोड व जैनामोड़ क्षेत्र में स्थल चिह्नित करने का प्रयास विभाग की ओर से किया जा रहा है.
यह अंडरग्राउंड बनेगा. इस सबस्टेशन को 50 स्कवायर फुट में बनाने की योजना है.चास सर्किल के अधीक्षण अभियंता प्रतोष कुमार ने बताया कि दो औद्योगिक सबस्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस दिशा में राज्य सरकार भी गंभीर है. विभाग की ओर से इसके लिये निविदा निकाल दी गयी है. फिलहाल एजेंसी बहाल नहीं की गयी है. सबस्टेशन में पांच-पांच एमबीए का दो ट्रांसफार्मर लगेगा.