चास : चास सर्किल में बनेंगे दो औद्योगिक सब स्टेशन, विभाग की योजना, निविदा निकली

चास : विद्युत विभाग की ओर से चास सर्किल क्षेत्र में दो औद्योगिक सबस्टेशन बनाने की योजना है. फिलहाल चास विद्युत विभाग की ओर से बियाडा क्षेत्र में एक औद्योगिक सबस्टेशन बनाने के लिये जगह चिह्नित कर लिया गया है. वहीं दूसरे औद्योगिक सबस्टेशन के लिए चास के पिंड्राजोरा रोड व जैनामोड़ क्षेत्र में स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 7:33 AM

चास : विद्युत विभाग की ओर से चास सर्किल क्षेत्र में दो औद्योगिक सबस्टेशन बनाने की योजना है. फिलहाल चास विद्युत विभाग की ओर से बियाडा क्षेत्र में एक औद्योगिक सबस्टेशन बनाने के लिये जगह चिह्नित कर लिया गया है. वहीं दूसरे औद्योगिक सबस्टेशन के लिए चास के पिंड्राजोरा रोड व जैनामोड़ क्षेत्र में स्थल चिह्नित करने का प्रयास विभाग की ओर से किया जा रहा है.

यह अंडरग्राउंड बनेगा. इस सबस्टेशन को 50 स्कवायर फुट में बनाने की योजना है.चास सर्किल के अधीक्षण अभियंता प्रतोष कुमार ने बताया कि दो औद्योगिक सबस्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस दिशा में राज्य सरकार भी गंभीर है. विभाग की ओर से इसके लिये निविदा निकाल दी गयी है. फिलहाल एजेंसी बहाल नहीं की गयी है. सबस्टेशन में पांच-पांच एमबीए का दो ट्रांसफार्मर लगेगा.

फरवरी में चालू हो जायेगा फुदनीडीह सबस्टेशन : श्री कुमार ने बताया कि गर्मी को देखते हुये विभाग की ओर से आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है. संवेदक कंपनी को फुदनीडीह सबस्टेशन का निर्माण कार्य हर हाल में 15 फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. फुदनीडीह सबस्टेशन के चालू होने से चास के चीराचास सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या दूर हो जायेगी.
एक लाख 24 हजार घरों में लगेगा मीटर : विद्युत विभाग राजस्व घाटा कम करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 24 हजार 959 घरों में मीटर लगाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है. इसके लिये चास सर्किल कार्यालय की ओर से सभी डिवीजन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि हर हाल में मार्च के अंतिम सप्ताह तक मीटर लगा देना है.
ताकि विभाग के राजस्व घाटा को कम किया जा सके. गौरतलब हो कि मीटर विहिन घरों में विद्युत विभाग की ओर से प्रत्येक माह 275 रुपये फिक्स चार्ज के रूप में वसूला जाता है. जिसके कारण विभाग को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. इसको देखते हुये विभाग की ओर से सभी घरों में मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version