चंदनकियारी में हेलीकॉप्टर से उतरे योगी, कार से पुरुलिया गये

चास/चंदनकियारी : पश्चिम बंगाल में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच छिड़े सियासी संग्राम के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सड़क मार्ग से बंगाल के पुरुलिया पहुंचे. दरअसल, जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी थी. यहां सभा को संबोधित करते हुए योगी ने ममता सरकार पर निशाना साधा. आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 12:33 AM

चास/चंदनकियारी : पश्चिम बंगाल में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच छिड़े सियासी संग्राम के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सड़क मार्ग से बंगाल के पुरुलिया पहुंचे. दरअसल, जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी थी. यहां सभा को संबोधित करते हुए योगी ने ममता सरकार पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि बंगाल की तृणमूल सरकार अराजक, अलोकतांत्रिक है. इस बीच राज्य में भाजपा नेता शिवराज सिंह चाैहान और शाहनवाज हुसैन को सभा करने की इजाजत नहीं मिली. हालांकि, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने किसी की सभा पर बैन नहीं लगाया है.

चास/चंदनकियारी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ का हेलीकॉप्टर मंगलवार को दोपहर बाद 3:42 बजे बोकारो जिले के बरमसिया चंदनकियारी में लैंड किया. इसके बाद सड़क मार्ग से उनका काफिला 3:47 बजे पुरुलिया जिला के भांगड़ा में आमसभा करने रवाना हो गया. सीएम के लिए बुलेटप्रूफ कार थी. वहां आम सभा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी बरमसिया चंदनकियारी वापस पहुंचे और शाम 5:47 बजे हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हो गये. यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोकारो जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. सुबह से ही जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी दल-बल के साथ मौजूद थे. बोकारो डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया और एसपी पी मुरुगन समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. योगी के आते ही कई भाजपा कार्यकर्ता सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार कर दौड़ते हुए हेलीपैड तक पहुंच गये थे. भीड़ बढ़ जाने के कारण मुख्यमंत्री योगी को यहां गार्ड ऑफ आॅनर भी नहीं दिया जा सका.
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने की पहल तब बंगाल में मिली योगी को सुरक्षा
रांची. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में कार्यक्रम के दौरान तब पर्याप्त सुरक्षा मिली, जब झारखंड पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा प्रदान करने की पहल हुई. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के एडीजी आइबी से संपर्क किया. उन्हें योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बारे जानकारी दी गयी. इसके साथ ही दूसरे राज्य का मामला होने पर बोकारो डीआइजी प्रभात कुमार ने भी योगी आदित्यनाथ के साथ बोकारो से पुलिस अफसरों को पुरूलिया जाने के लिए स्पेशल परमिशन दिया. पुरूलिया तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए रूट तक चेंज करना पड़ा. योगी आदित्यनाथ को कार्यक्रम के लिए बंगाल सरकार ने अनुमति नहीं दी थी.
योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को बोकारो में लैंड करना था. इसके बाद उन्हें पुरूलिया जाना था. लेकिन बोकारो एसपी को भी पुरूलिया में योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा के बारे में जानकारी नहीं थी. इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस मुख्यालय ने बंगाल के वरीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर अनुरोध किया कि वे पुरूलिया एसपी को योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए निर्देश दें. इसके बाद वहां से बताया गया कि योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर पुरूलिया एसपी को ब्रीफ कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version