चंदनकियारी : हॉट मिक्सिंग प्लांट में लगी आग
चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के नवडीहा गांव में स्थित अलकतरा हॉट मिक्सिंग प्लांट में बुधवार को भीषण आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. चास-चंदनकियारी मुख्य सड़क में नवीकरण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी केडी इंफ्रा का प्लांट बताया जा रहा है. अगलगी से लाखों की संपत्ति के नुकसान […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के नवडीहा गांव में स्थित अलकतरा हॉट मिक्सिंग प्लांट में बुधवार को भीषण आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. चास-चंदनकियारी मुख्य सड़क में नवीकरण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी केडी इंफ्रा का प्लांट बताया जा रहा है.
अगलगी से लाखों की संपत्ति के नुकसान की आशंका है. आसमान में उड़ते धुंए को देख आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहंुचे अग्निशमन दस्ते के कर्मचािरयों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.