इस्पात कर्मी रिटायरमेंट से जुड़ी औपचारिकताओं से हुए अवगत

फरवरी 2019 में रिटायर होने वाले कर्मी हुए शामिल एचआरडी सेंटर में एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम बोकारो : फरवरी 2019 में बोकारो स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से जुड़ी औपचारिकताओं व सेवानिवृत्ति के बाद जीवन में आने वाले परिवर्तनों के समुचित प्रबंधन की जानकारी शुक्रवार को एचआरडी सेंटर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 6:45 AM

फरवरी 2019 में रिटायर होने वाले कर्मी हुए शामिल

एचआरडी सेंटर में एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम
बोकारो : फरवरी 2019 में बोकारो स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से जुड़ी औपचारिकताओं व सेवानिवृत्ति के बाद जीवन में आने वाले परिवर्तनों के समुचित प्रबंधन की जानकारी शुक्रवार को एचआरडी सेंटर में एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम में दी गयी.
उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने कार्यक्रम से अवगत कराया. वरीय मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ साकेत मिश्रा व योग विशेषज्ञ डॉ विनय ने स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया. उप प्रबंधक (वित्त व लेखा) मोहित सिन्हा ने वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी.
बैंक ऑफ इंडिया के वरीय प्रबंधक अभिनव कुमार व ऑफिसर अखिलेश कुमार ने कर्मियों को धनराशि के समुचित प्रबंधन व निवेश के बारे में जानकारी दी. बीएसएल की सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) दीप्ति सिंह ने अंतिम निबटारा गतिविधियों के बारे में बताया. उप प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने कार्यक्रम का संचालन किया.

Next Article

Exit mobile version