अवैध धंधा की जानकारी मिली तो संबंधित थानेदार की खैर नहीं

एसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक... बोकारो : एसपी पी मुरुगन ने शनिवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक पुलिस कार्यालय में की. उन्होंने लंबित कुर्की-वारंट के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा : चुनाव के मद्देनज सभी संबंधित थाना अपने अपने इलाके में स्थित मतदान केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 6:13 AM

एसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक

बोकारो : एसपी पी मुरुगन ने शनिवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक पुलिस कार्यालय में की. उन्होंने लंबित कुर्की-वारंट के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा : चुनाव के मद्देनज सभी संबंधित थाना अपने अपने इलाके में स्थित मतदान केंद्रों को वेरीफाई करने को कहा.
उन्होंने संवेदनशील अति संवेदन शील बूथों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. वहीं रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया. एसपी ने विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर नजर रखने की बात कही. उन्होंने लोहा-कोयला समेत किसी प्रकार का अवैध धंधा की जानकारी मिलने पर संबंधित क्षेत्र के थानेदार पर कार्रवाई करने की हिदायत दी. बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.