बोकारो के राजीव रंजन पर ब्लैकमेल करने का आरोप
बोकारो: इंदौर की रहने वाली कीर्ति यादव सोमवार को बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात करेंगी. सुश्री यादव ने बोकारो स्टील सिटी के राजीव रंजन नामक युवक व कीर्ति पासवान पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में युवती ने एक मामला इंदौर के हीरानगर थाने में दर्ज कराया है. युवती ने […]
बोकारो: इंदौर की रहने वाली कीर्ति यादव सोमवार को बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात करेंगी. सुश्री यादव ने बोकारो स्टील सिटी के राजीव रंजन नामक युवक व कीर्ति पासवान पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
इस संदर्भ में युवती ने एक मामला इंदौर के हीरानगर थाने में दर्ज कराया है. युवती ने ‘प्रभात खबर’ के बोकारो कार्यालय को फोन कर व मेल के माध्यम से आवेदन भेज कर बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. बोकारो का रहने वाला राजीव रंजन नामक युवक ने कुछ दिनों पूर्व युवक ने बताया कि उसकी नगA तसवीर उसके पास है.
यह तसवीर उसने कब और कैसे ली. यह नहीं बताया. तसवीर को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर अब तक 80 हजार रुपये वसूल चुका है. युवक यह रुपया बोकारो स्टील सिटी के राम मंदिर शाखा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 32019490167 (राजीव रंजन के भाई आशीष रंजन का खाता) में डलवाता रहा है. युवती ने बताया कि उसके पास युवक द्वारा भेजे गये धमकी भरे मैसेज, कॉल डिटेल्स व जमा की गयी राशि का पूरा ब्यौरा है. सुश्री यादव ने एसपी जितेंद्र सिंह से गुहार लगायी है कि युवक की खोजबीन कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित होने से बचायें.