शिक्षा के नाम पर बोकारो में चल रहा बड़ा व्यापार : प्रकाश
बोकारो : बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को बौद्धिक नगरी बोकारो में ज्ञान के प्रकाश को प्रभावित करनेवालों के विरुद्ध जेवीएम ने एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा. जेवीएम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ व मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. […]
बोकारो : बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को बौद्धिक नगरी बोकारो में ज्ञान के प्रकाश को प्रभावित करनेवालों के विरुद्ध जेवीएम ने एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा. जेवीएम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ व मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. बोकारो को शिक्षा के ठेकेदारों से मुक्त करने का संकल्प लिया. डॉ प्रकाश ने कहा : बोकारो के विस्थापित इलाकों में आजतक हाईस्कूल की स्थापना नहीं हो पायी है.
शहर में बीएसएल की ओर से संचालित विद्यालय बंद किये जा रहे हैं. बीएसएल स्कूलों में स्थानीय लोगों के बच्चों को काफी कम खर्च में बेहतर शिक्षा मिलती थी. ऐसे विद्यालयों के बंद करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ निजी स्कूलों की महंगी शिक्षा को बढ़ावा देना है. आश्चर्य की बात यह है कि आज तक सरकार में शामिल न तो विधायक ने मामला उठाया और न ही सांसद ने कभी अपनी बातें रखी. एक -एक कर बीएसएल स्कूल बंद हो रहे हैं और खंडहर बनते जा रहे हैं.
चरणबद्ध आंदोलन करेगा जेवीएम
डॉ. प्रकाश ने कहा : साजिश के तहत बीएसएल व सरकारी स्कूलों को बंद कराया गया है. जिले के पारा शिक्षक को भी महीनों से वेतन तक नहीं दिया जा रहा है. बोकारो की पहचान शैक्षणिक राजधानी के रूप में है. उस पहचान को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. पार्टी इसका विरोध करती है. जेवीएम चरणबद्ध आंदोलन करेगी. आदिवासी नेता रामलाल सोरन, रमन कर्ण, प्रशांत यादव, गौरव सिंह, अरविंद सहाय, सत्यम पांडे, संजय राय, रितुराज, राजा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.