बोकारो : अवैध लोहा लदा पिकअप जब्त नाबालिग चालक पकड़ाया
बोकारो : बालीडीह थाना पुलिस ने गोविंद मार्केट चौक के पास अवैधलोहा लदा पिकअप वैन (जेएच02एडी-0427) जब्त किया है. पिकअप वैन से एक 16 वर्षीय नाबालिग चालक को पकड़ा गया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस ने रविवार को पिकअप वैन के नाबालिग चालक को बाल सुधार गृह चास भेज दिया है. घटना […]
बोकारो : बालीडीह थाना पुलिस ने गोविंद मार्केट चौक के पास अवैधलोहा लदा पिकअप वैन (जेएच02एडी-0427) जब्त किया है. पिकअप वैन से एक 16 वर्षीय नाबालिग चालक को पकड़ा गया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस ने रविवार को पिकअप वैन के नाबालिग चालक को बाल सुधार गृह चास भेज दिया है.
घटना की प्राथमिकी बालीडीह थाना के जमादार संजय कुमार सिंह के बयान पर दर्ज की गयी है. मामले में वैन चालक के अलावा माराफारी थाना क्षेत्र के सोनाटांड़ निवासी रवि साव, सौदागर साव, रितेश सिंह व पिकअप वैन (जेएच02एडी-0427) के मालिक को अभियुक्त बनाया गया है. पिकअप वैन से ढाई टन अवैध लोहा स्क्रैप लदा हुआ है.
जमादार के अनुसार, वह शनिवार की शाम गश्ती पर थे. गोविंद मार्केट चौक के निकट उक्त पिकअप वैन का चालक पुलिस टीम को देखकर तेज गति से भागने लगा. इस कारण पुलिस को शंका हुई. पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा कर चालक को पकड़ा. वाहन की जांच करने पर उस पर अवैध लोहा स्क्रैप लदा मिला. पूछताछ में चालक ने बताया की वह रवि के कहने पर धनबाद के करकेंद से रितेश का लोहा लादकर बियाडा स्थित किसी कारखाना में अनलोड करने आया था.