हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका
बालीडीह : राधानगर पंचायत अंतर्गत गुडगुडी के बारूडीह बस्ती निवासी 35 वर्षीय वीरेन कपरदार (पिता उमापद कपरदार) का शव सोमवार की सुबह राधागांव तथा पुंदाग रेलवे ट्रैक पर पाया गया. घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण जुटने लगे. पिंड्राजोरा थाना ने कागजी कार्रवाई कर शव को मर्चरी में रखवा दिया. पिता ने कहा […]
बालीडीह : राधानगर पंचायत अंतर्गत गुडगुडी के बारूडीह बस्ती निवासी 35 वर्षीय वीरेन कपरदार (पिता उमापद कपरदार) का शव सोमवार की सुबह राधागांव तथा पुंदाग रेलवे ट्रैक पर पाया गया. घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण जुटने लगे. पिंड्राजोरा थाना ने कागजी कार्रवाई कर शव को मर्चरी में रखवा दिया.
पिता ने कहा हत्या कर शव रेलवे ट्रैक में फेंका : मृतक के पिता उमापद कपरदार ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम मेरे भाई संजय कपरदार तथा भतीजा कार्तिक कपरदार के कुसुमटीकरी निवासी बाबूलाल कपरदार तथा उसके पुत्र राखोहरी कपरदार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद से मेरा बेटा गायब हो गया.