इगल आइ, पावर रेंजर, एसएमएस स्टीलर्स व रोलिंग रॉयल की टीम सेमीफाइनल में
बोकारो : बुधवार को तलगड़िया स्थित वेदांता स्टील प्लांट के मैत्री ग्राउंड में खेले गए इएसएल टी -10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में इगल आइ ने बीएफ ब्लास्टर को 12 रनों से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इगल आइ की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 127 […]
बोकारो : बुधवार को तलगड़िया स्थित वेदांता स्टील प्लांट के मैत्री ग्राउंड में खेले गए इएसएल टी -10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में इगल आइ ने बीएफ ब्लास्टर को 12 रनों से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इगल आइ की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 127 रन बनाएं. नौशाद अली ने 68, सैमसन ने 22 व सुमित ने 15 रन बनाए. कीर्ति, लक्ष्मण व दीप को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उतरी बीएफ ब्लास्टर की टीम 10 ओवर में छह विकेट खोकर 115 रन ही बना पायी. शक्ति ने 30, शब्बीर ने 18 व दीप ने 22 रन बनाए. सुमित को चार व नौशाद को एक विकेट मिला. नौशाद अली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पावर रेंजर की टीम ने कोक ओवन ब्रेव्हार्ट की टीम को आठ विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोक ओवन की टीम ने 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 61 रन बनाएं. आकाश ने 15 व जयंत ने 11 रन बनाए. विकास, तैयब अली, केतन व अनुपम को दो-दो विकेट मिला. जवाबी पारी खेलते हुए पावर रेंजर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 64 रन तीन ओवर में 2 विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से तैयब अली ने 36, शिवलाल ने 10 व अनुराग ने छह रन बनाए. तैयब अली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.