महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास : मेयर

शहरी समृद्धि उत्सव पखवारा संपन्नप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 1:51 AM

शहरी समृद्धि उत्सव पखवारा संपन्न

चास : चास नगर निगम की ओर से आयोजित दो दिवसीय शहरी समृद्धि उत्सव पखवारा का समापन गुरुवार को हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर भोलू पासवान ने किया.
कहा : चास नगर निगम की ओर से महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है. ताकि वर्ष 2020 तक चास को स्लम फ्री सिटी बनाया जा सके. चार एरिया लेवल फेडरेशन को 50-50 हजार रुपये का चेक सहयोग राशि के रूप में दिया गया.
49 महिला स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार रूपये का चक्रीय निधि का वितरण किया गया. 32 महिला स्वयं सहायता समूहों को इंकम जेनरेशन किट दिया गया. इसके अलावा कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित विद्यार्थियों व फुटपाथ विक्रेताओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया. उत्सव में 28 महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों का प्रदर्शनी लगायी गयी थी.
इसमें चूड़ी, कपड़े, खाद्य सामग्री, ज्वेलरी, मसाला आदि उत्पादों की प्रदर्शनी लगी थी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, नगर मिशन प्रबंधक प्रशांत कुमार, सुषमा बाला उरांव, दिलीप कुमार, तब्बसुम खातून, प्रवीण कुमार, सुजाता राय, फिरदौस नूरी, कल्पना, मंजू, नीलम, किरण, रेखा, शीला आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version