– कसमार में झामुमो की संघर्ष यात्रा
दीपक सवाल, कसमार
झामुमो की संघर्ष यात्रा रविवार को बोकारो के कसमार पहुंची. वाहनों का विशाल काफिला के साथ कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया. हेमंत सोरेन ने कसमार के बाजारटांड़ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पिछले 18 सालों में इतनी नालायक सरकार कभी नहीं बनी. उन्होंने राज्य में अपराध, किसानों व महिलाओं की दुर्दशा, भूख से मौत, बेरोजगारी-पलायन व भ्रष्टाचार की स्थिति को सामने रखते हुए कहा कि रघुवर के शासनकाल में झारखंड की दुर्गति हो गयी है.
उन्होंने कहा कि राज्य को इस हालात से उबारने के लिए इस सरकार को उखाड़कर छत्तीसगढ़ में फेंक आने की जरूरत है. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों व अल्पसंख्यकों का शोषण हो रहा है. महिलाएं असुरक्षित हैं. लोग स्वच्छ पानी और भरपेट अनाज का अभाव झेल रहे हैं. पारा शिक्षकों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
हेमंत ने कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री गड़बड़ हो, उसकी व्यवस्था भी इसी तरह गड़बड़ हो जाती है. ऐसे सीएम का इस राज्य से क्या लेना-देना है. वे एक तरफ खुद को मजदूर का बेटा कहते हैं. दूसरी तरफ मजदूर विरोधी कानून बनाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास केवल बिजली के खंभों पर टंगा होर्डिंग और बैनर तक ही सीमित है. धरातल पर कुछ दिखता नहीं.
श्री सोरेन ने कहा कि रघुवर के शासन में पंचायत से लेकर ब्लॉक व जिला स्तर तक भ्रष्टाचार हावी है. बिना घूस के कहीं कोई काम नहीं होता. भाजपा विकासवाद को छोड़कर सामाजिक उन्माद फैलाने का काम कर रही है. हिंदू, मुस्लिम, पिछड़ों पर जितने अत्याचार रघुवर के शासनकाल में हुए, वैसा कभी नहीं हुआ. भाजपा कभी नहीं चाहती कि आदिवासी, दलित-पिछड़ा आगे बढ़े और शिक्षित बने.
उन्होंने कहा, रघुवर सरकार लाठी व गोली का आतंक पैदा कर राज करना चाहती है. ऐसी जनविरोधी सरकार को सता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. सभा को विधायक बबीता देवी एवं पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व जरीडीह प्रखंड के पीपरमोड़ में सभा संपन्न होने के बाद कुसमाटांड़, खैराचातर, बगदा, जामकुदर, मंजूरा होते हुए संघर्ष यात्रा कसमार पहुंची.
मौके पर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, मंटू यादव, राधानाथ सोरेन जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, केंद्रीय कमेटी सदस्य सह गर्री मुखिया सिकंदर कपरदार, शेरे आलम, सोहेल अंसारी, मिथिलेश महाराज, कुलदीप करमाली, विनीत जायसवाल, अशोक मुर्मू, मोबिन अंसारी, नवीन जायसवाल, विष्णु चरण महतो, शेखावत अंसारी, सोहराब अंसारी, इरफान अंसारी, बाबुजान अंसारी, रामसाय हांसदा, रवि मेहता, फारुख अंसारी, सहजन अंसारी, बैजनाथ नायक, प्रिया देवी, बसंती देवी, आरती देवी, मीना देवी आदि उपस्थित थे.
झामुमो में शामिल हुए 500 युवा
कार्यक्रम के दौरान गर्री कसमार के समाजसेवी मो. शेरे आलम के नेतृत्व में गर्री के सदर मनोवर आलम, तनवीर आलम, फिरोज आलम मुन्ना, राजा बाबू, हाकिम अंसारी, तबारक अंसारी, सबमीम अंसारी, सहजन अंसारी, यूसुफ अंसारी, वाजिद अली, अनवर अंसारी, दिलजान अंसारी, नकीब अंसारी समेत मंजूरा, खैराचातर, बगियारी, मधुकरपुर, बरईकला, सुरजुडीह, फुटलाही, सुइयाडीह, बगदा व अन्य गांव के 500 युवा झामुमो में शामिल हुए. शामिल होनेवाले सभी युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने माला पहनाकर स्वागत किया.