कोयला उत्पादन में 6.6 प्रतिशत का पॉजिटिव ग्रोथ

चालू वित्त वर्ष में 610 मिलियन टन प्रोडक्शन का लक्ष्य बीसीसीएल व एमसीएल को छोड़ अन्यकंपनियाें की स्थिति बेहतर बेरमो : कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के 31 जनवरी तक कोयला उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 6.6 फीसदी पॉजिटिव ग्रोथ किया है. कंपनी की सिर्फ दो अनुषंगी इकाई बीसीसीएल एवं एमसीएल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 1:36 AM

चालू वित्त वर्ष में 610 मिलियन टन प्रोडक्शन का लक्ष्य

बीसीसीएल व एमसीएल को छोड़ अन्यकंपनियाें की स्थिति बेहतर
बेरमो : कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के 31 जनवरी तक कोयला उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 6.6 फीसदी पॉजिटिव ग्रोथ किया है. कंपनी की सिर्फ दो अनुषंगी इकाई बीसीसीएल एवं एमसीएल को छोड़ शेष कंपनियों का प्रोडक्शन ग्रोथ पॉजिटिव है.
31 जनवरी तक कोल इंडिया ने कुल 469.65 मिलियन टन उत्पादन किया, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 440.60 मिलियन टन उत्पादन हुआ था. मतलब गत वर्ष की तुलना में 6.6 फीसदी ज्यादा उत्पादन किया गया है. इसीएल ने चालू वित्त वर्ष के 31 जनवरी तक 38.09 मिलियन टन, बीसीसीएल ने 24.45 मिलियन टन, सीसीएल ने 48.51 मिलियन टन, एनसीएल ने 83.87 मिलियन टन, डब्ल्यूसीएल ने 38.24 मिलियन टन, एसइसीएल ने 124.33 मिलियन टन, एमसीएल ने 111.61 मिलियन टन तथा एनइसी ने 0.55 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन किया. गत वर्ष की तुलना में इसीएल ने 16.5 फीसदी, सीसीएल ने 13.0 फीसदी, एनसीएल ने 10.1 फीसदी, डब्ल्यूसीएल ने
16-1 फीसदी, एसइसीएल ने 7.3 फीसदी, एनइसी ने 9.5 फीसदी पॉजिटिव ग्रोथ किया है. वहीं बीसीसीएल का 4.0 तथा एमसीएल का 2.1 फीसदी निगेटिव ग्रोथ है. जनवरी में कोल इंडिया ने 57.20 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया है, जबकि गत वर्ष जनवरी में 56.68 मिलियन टन उत्पादन हुआ था.
डिस्पैच में 4.6 फीसदी का ग्रोथ : कोल इंडिया ने चालू वित्तीय वर्ष के 31 जनवरी तक कुल 497.04 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच किया है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 475 मिलियन टन कोल डिस्पैच हुआ था. मतलब कोल डिस्पैच में 4.6 फीसदी का पॉजिटिव ग्रोथ है. कोल इसीएल ने 31 जनवरी तक 39.78 मिलियन टन, बीसीसीएल ने 27.33 मिलियन टन, सीसीएल ने 55.16 मिलियन टन, एनसीएल ने 84.70 मिलियन टन, डब्ल्यूसीएल ने 44.88 मिलियन टन, एसइसीएल ने 128.20 मिलियन टन, एमसीएल ने 116.44 मिलियन टन, एनइसी ने 0.54 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया है.
31 जनवरी तककोल डिस्पैच में इसीएल ने 16.8 फीसदी, बीसीसीएल ने 1.5 फीसदी, सीसीएल ने 0.2 फीसदी, एनसीएल ने 6.4 फीसदी, डब्ल्यूसीएल ने 12.7 फीसदी, एसइसीएल ने 2.5 फीसदी, एमसीएल ने 2.2 फीसदी पॉजिटिव ग्रोथ किया है. एनइसी का 10.9 फीसदी निगेटिव ग्रोथ है. चालू वित्त वर्ष के जनवरी माह में कोल इंडिया ने कुल 52.44 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया है. गत वर्ष इस अवधि तक 53.67 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया गया था.

Next Article

Exit mobile version