21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षा जरूरी

बोकारो : इलेक्ट्रेस्टील स्टील्स लिमिटेडकंपनी की ओर से तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत गुरुवार को हुई. तलगड़िया मोड़ से बिजुलिया तक अभियान चलाया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ चास बहामन टुटी ने कहा : कंपनी के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षा जरूरी है. जागरूकता शिविर के आयोजन से आम लोगों को […]

बोकारो : इलेक्ट्रेस्टील स्टील्स लिमिटेडकंपनी की ओर से तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत गुरुवार को हुई. तलगड़िया मोड़ से बिजुलिया तक अभियान चलाया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ चास बहामन टुटी ने कहा : कंपनी के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षा जरूरी है. जागरूकता शिविर के आयोजन से आम लोगों को फायदा होता है.

कंपनी का कार्य सराहनीय है. विशिष्ट अतिथि चास सीओ वंदना सेजवलकर ने कहा : सतर्क रहने से दुर्घटना टल सकती है. यातायात नियमों को पालन करना चाहिए. कंपनी के डिप्टी सीइओ पंकज मल्हान ने कहा : वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील परिवार सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर है. सड़क सुरक्षा संबंधी नियम लोगों की रक्षा के लिए बनाये गये हैं. कंपनी के सीपीओ वेंकटरमण ने कहा : शरीर के किसी भी अंग को नुकसान होता है, तो उसका प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है.

महत्वपूर्ण स्थल पर लगेंगे बैनर व होर्डिंग्स : सीएचआरओ जेपी जेना ने कहा : सड़क पर चूक किसी से भी हो सकती है, पर उस चूक को समझने व आगे से सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वरिष्ठ महाप्रबंधक डॉ सीपी पांडेय ने बताया : महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क सुरक्षा विषय पर बैनर व होर्डिंग्स प्रदर्शित किये जायेंगे. इससे संबंधित पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता, नयापन स्लोगन की रचना, फोटोग्राफी, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा प्रशिक्षण, नुक्कड़ नाटक, रोड शो आदि का आयोजन किया जायेगा.
इस दौरान सड़क सुरक्षा शपथ लिया गया. संचालन सीएसआर के एसआर त्रिपाठी ने किया. विभागाध्यक्ष कुंदन कर्ण, संजय कुमार सिंह, संजय सिन्हा, कौशिक गुप्ता समेत पीके चतुर्वेदी, शरद सिन्हा, नीरज पांडेय, अजितेश सिन्हा, पल्लवी, सुदेशना चक्रवर्ती, निलेश राठौर, अमर विजय व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें