कंपनी के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षा जरूरी
बोकारो : इलेक्ट्रेस्टील स्टील्स लिमिटेडकंपनी की ओर से तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत गुरुवार को हुई. तलगड़िया मोड़ से बिजुलिया तक अभियान चलाया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ चास बहामन टुटी ने कहा : कंपनी के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षा जरूरी है. जागरूकता शिविर के आयोजन से आम लोगों को […]
बोकारो : इलेक्ट्रेस्टील स्टील्स लिमिटेडकंपनी की ओर से तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत गुरुवार को हुई. तलगड़िया मोड़ से बिजुलिया तक अभियान चलाया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ चास बहामन टुटी ने कहा : कंपनी के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षा जरूरी है. जागरूकता शिविर के आयोजन से आम लोगों को फायदा होता है.
कंपनी का कार्य सराहनीय है. विशिष्ट अतिथि चास सीओ वंदना सेजवलकर ने कहा : सतर्क रहने से दुर्घटना टल सकती है. यातायात नियमों को पालन करना चाहिए. कंपनी के डिप्टी सीइओ पंकज मल्हान ने कहा : वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील परिवार सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर है. सड़क सुरक्षा संबंधी नियम लोगों की रक्षा के लिए बनाये गये हैं. कंपनी के सीपीओ वेंकटरमण ने कहा : शरीर के किसी भी अंग को नुकसान होता है, तो उसका प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है.