profilePicture

अभिभावक की जेब ढीली नहीं कर पायेंगे स्कूल प्रबंधन

बोकारो: बोकारो के अभिभावकों के लिए खुशखबरी है. स्कूल प्रबंधन अब अभिभावकों की जेब ढीली नहीं कर पायेंगे. सीबीएसइ स्कूलों पर प्रशासन और शिक्षा विभाग दोनों ही नजर रखने वाले हैं. अभी तक तो पब्लिक स्कूल स्टूडेंट्स से मनमानी फीस वसूल लिया करते थे. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 11:48 AM

बोकारो: बोकारो के अभिभावकों के लिए खुशखबरी है. स्कूल प्रबंधन अब अभिभावकों की जेब ढीली नहीं कर पायेंगे. सीबीएसइ स्कूलों पर प्रशासन और शिक्षा विभाग दोनों ही नजर रखने वाले हैं. अभी तक तो पब्लिक स्कूल स्टूडेंट्स से मनमानी फीस वसूल लिया करते थे.

अब उन्हें इसके बदले में स्टूडेंट्स को स्लिप देनी होगी, नहीं तो इसे अवैध वसूली में गिना जायेगा. पब्लिक स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी से लेकर लिए जाने वाले अन्य खचरे पर भी अब शिक्षा विभाग को नजर रखेगी. प्रशासनिक टीम में शामिल शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर स्कूलों का ब्यौरा लेने की हिदायत दी गयी है. अगर पब्लिक स्कूल किसी बच्चे से बिना रसीद के वसूली करते हैं, तो उस पर कार्रवाई के भी निर्देश शिक्षा विभाग को दे दिये गये हैं.

कर सकते हैं शिकायत : पब्लिक स्कूलों से संबंधित होने वाली अवैध वसूली से लेकर विभिन्न तरह की शिकायतों को शिक्षा विभाग में दर्ज कराया जा सकता है. अब पैरेंट्स को किसी भी तरह की परेशानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा.

Next Article

Exit mobile version