9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास : एक बंदी के रिहाई का आदेश

चास : मंडलकारा चास में रविवार को अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. जेल अदालत में वादों के निष्पादन के लिये एक बेंच का गठन किया गया था. इसके सदस्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो मिलन कुमार व पैनल अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार लायक ने फरियाद सुनी. कुल चार वादों को निष्पादन के लिये प्रस्तुत किया गया, […]

चास : मंडलकारा चास में रविवार को अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. जेल अदालत में वादों के निष्पादन के लिये एक बेंच का गठन किया गया था. इसके सदस्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो मिलन कुमार व पैनल अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार लायक ने फरियाद सुनी. कुल चार वादों को निष्पादन के लिये प्रस्तुत किया गया, जिसमें से एक वाद का निष्पादन हुआ.
इसके तहत कैदी कृष्णा बांसफोर की रिहाई का आदेश दिया गया. वहीं विधिक जागरूकता शिविर में चास जेल के न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो मिलन कुमार, सीमा कुमारी मिंज व चास जेल के विधिक सेवा केंद्र के पैनल अधिवक्ता एमके लायक मौजूद थे.
उपस्थित वक्ताओं की ओर से चास जेल के कैदियों को कानूनी जानकारी दी गयी. न्यायिक दंडाधिकारी श्री कुमार व सुश्री मिंज की ओर से कैदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी. साथ ही चास जेल में चलाये जा रहे विधिक सहायता केंद्र किसी भी प्रकार का सहयोग मिलने की बात कही.
साथ ही कैदियों को उनके अधिकार, ईव टीजिंग, कार्य स्थलों पर यौन उत्पीड़न, रखरखाव व गुजारा भत्ता, महिलाओं का सशक्तिकरण सहित विवाह कानून, मौलिक कर्तव्य आदि के संबंध में कानूनी जानकारी दी. झालसा व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो मो शाकिर के निर्देशानुसार अदालत सह शिविर लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें