कसमार : एसक्यूएम ने की सड़क की गुणवत्ता की जांच
मुख्य सचिव से शिकायत के बाद शुरू हुई जांच कसमार : स्टेट क्वालिटी मॉनीटर (एसक्यूएम) सरफराज अहमद व चंद्रदेव के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने सोमवार को कसमार प्रखंड की खैराचातर पंचायत में आरइओ रोड से मेरामहारा (कुसमाटांड) तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित पथ निर्माण कार्य की जांच की […]
मुख्य सचिव से शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
कसमार : स्टेट क्वालिटी मॉनीटर (एसक्यूएम) सरफराज अहमद व चंद्रदेव के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने सोमवार को कसमार प्रखंड की खैराचातर पंचायत में आरइओ रोड से मेरामहारा (कुसमाटांड) तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित पथ निर्माण कार्य की जांच की गयी.
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस पथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था. इसके बाद एसक्यूएम की टीम जांच को पहुंची. मौके पर श्री अहमद ने बताया : सैंंपल लिया गया है और आवश्यक मापी भी कर ली गयी है. बहुत जल्द जांच रिपोर्ट संबंधित वरीय अधिकारियों को सौंप दी जायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, कमल दास, रमेश हेंब्रम आदि मौजूद थे.