कसमार : किशोरियों को दी गयी बाल अधिकार की जानकारी
कसमार : महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर सहयोगिनी बोकारो द्वारा सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागार बहादुरपुर में किशोरियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें बाल विवाह, बाल अधिकार, पोक्सो कानून व चाइल्ड लाइन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में कसमार प्रखंड के […]
कसमार : महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर सहयोगिनी बोकारो द्वारा सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागार बहादुरपुर में किशोरियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.
इसमें बाल विवाह, बाल अधिकार, पोक्सो कानून व चाइल्ड लाइन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में कसमार प्रखंड के अलग-अलग गांवों की 50 किशोरियों ने हिस्सा लिया. सहयोगिनी सचिव कल्याणी सागर ने कहा : बच्चों को सुरक्षा पाने और विकास का अधिकार है.
कोई भी बच्चा मुसीबत में हो तो चाइल्ड लाइन 1098 में कॉल करें, जरूर मदद मिलेगी. शिविर में बाल विवाह रोकने के लिए समूह के साथ लगातार बैठक करने एवं खेलकूद के माध्यम से जागरूक करने का निर्णय लिया गया. चाइल्ड लाइन को-ऑर्डिनेटर तपन कुमार अड्डी ने पोक्सो कानून 2012 के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम को सूर्यमणि देवी, सहयोगिनी निदेशक गौतम सागर ने आदि ने भी संबोधित किया.
प्रशिक्षण में संस्था की मंजू देवी , सूर्यमणि देवी, कुमारी किरण, सुषमा देवी, हीना प्रवीण, आशा कुमारी, सुषमा कुमारी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी, खुशबू कुमारी, रासमणि कुमारी, सोनम कुमारी, चांदमुनी कुमारी आदि मौजूद थे.