बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के श्रीराम वाटिका निवासी मनीष तिवारी (29 वर्ष) को उसके बड़े भाई आशीष तिवारी ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. मनीष को इलाज के लिए उसके पिता एलपी तिवारी ने बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना गुरुवार शाम की है.
पारिवारिक मामला होने के कारण घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय थाना को नहीं दी. बीजीएच से सूचना मिलने के बाद हरला थाना पुलिस मनीष के पास पहुंची. मनीष फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल उसके पिता भी पुलिस को कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस मनीष के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है. घटना को अंजाम देने वाला बड़ा भाई आशीष तिवारी फिलहाल फरार है.