रुक-रुक कर दिन भर होती रही बारिश

बोकारो : अहले सुबह बादलों की चौकसी से सूर्य को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. आठ बजते-बजते सूर्य पूरी ताकत के साथ पर छाया, हालांकि बादलों की आवाजाही भी लगी रही. 10 बजते-बजते बादलों ने दोबारा आसमां पर कब्जा जमा लिया. कभी बादल भारी पड़ रहा था, तो कभी सूर्य. अचानक से झमाझम बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 6:15 AM

बोकारो : अहले सुबह बादलों की चौकसी से सूर्य को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. आठ बजते-बजते सूर्य पूरी ताकत के साथ पर छाया, हालांकि बादलों की आवाजाही भी लगी रही. 10 बजते-बजते बादलों ने दोबारा आसमां पर कब्जा जमा लिया. कभी बादल भारी पड़ रहा था, तो कभी सूर्य. अचानक से झमाझम बारिश भी होने लगती.

इससे लोग भींगने पर विवश हो गये.बारिश ने पूरे शहर को भींगाया. लेकिन, पूरे शहर में बारिश एक साथ नहीं हो रही थी. दोपहर 12 बजे के करीब सेक्टर 04 में झमाझम बारिश हो रही थी, तो कैंप दो में बुंदाबांदी हो रही थी. इसी तरह सेक्टर 06 में 11:30 बजे बारिश हुई. नया मोड़ में बारिश 12:30 के करीब शुरू हुई. लोगों की माने तो ऐसा हवा के रुख के कारण हो रहा था. वजह चाहे जो भी रहा हो, मुसाफिरों को बारिश के ऐसे अंदाज ने जमकर भिंगाया.

Next Article

Exit mobile version