25 वीं प्रधानमंत्री ट्रॉफ आज प्रदान करेंगे इस्पात मंत्री
एकीकृत इस्पात संयंत्रों के प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए मिलती है ट्रॉफी बोकारो : केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह एक मार्च को नयी दिल्ली में वर्ष 2016-17 के लिए एकीकृत इस्पात संयंत्रों के प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए 25 वीं प्रधानमंत्री ट्रॉफी प्रदान करेंगे. इस्पात मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ट्रॉफी, इस्पात मंत्री की ट्रॉफी व […]
एकीकृत इस्पात संयंत्रों के प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए मिलती है ट्रॉफी
बोकारो : केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह एक मार्च को नयी दिल्ली में वर्ष 2016-17 के लिए एकीकृत इस्पात संयंत्रों के प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए 25 वीं प्रधानमंत्री ट्रॉफी प्रदान करेंगे. इस्पात मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ट्रॉफी, इस्पात मंत्री की ट्रॉफी व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देने की योजना बनायी है. प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए एकीकृत इस्पात संयंत्रों को पुरस्कार देने की योजना वर्ष 1992-93 में शुरू की गयी थी. वर्ष 2016-17 इस लिहाज से आकलन का 25वां वर्ष था.
चार श्रेणी में मिलता है पुरस्कार : पुरस्कार चार श्रेणी में है. इसमें दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रधानमंत्री ट्रॉफी एक ऐसे संयंत्र को दी जाती है, जिसका प्रदर्शन सभी प्रतिभागी संयंत्रों में सर्वोत्तम होता है. एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के साथ इस्पात मंत्री की ट्रॉफी द्वितीय सर्वोत्तम समग्र प्रदर्शन करने वाले संयंत्र को दी जाती है. पुरस्कारों की अन्य श्रेणियों में अधिकतम सुधार के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र व थीम आधारित पुरस्कार शामिल हैं. इन संयंत्रों के प्रदर्शन का आकलन जजों के एक पैनल द्वारा किया जाता है. जाने-माने तकनीकीविदों, प्रबंधन
विशेषज्ञों, व्यापार यूनियन लीडरों, अर्थशास्त्रियों व लोहे व इस्पात के उपभोक्ताओं में से इस पैनल के सदस्य चयनित किये जाते हैं.