आरोपी पुलिस के हवाले
बोकारो : एलोरा हॉस्टल के आवास संख्या टी2/6 में चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने रविवार की रात पकड़ा. पकड़ाया युवक बालीडीह के ग्राम डुमरो निवासी मोहम्मद अब्दुल रहमान (24 वर्ष) है. युवक को स्थानीय बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को सोमवार को जेल भेज दिया.
घटना की प्राथमिकी उक्त आवास में रहने वाले राजेश्वर प्रसाद ने दर्ज करायी है. श्री प्रसाद के अनुसार, रात दस बजे घर के पिछला कमरा में आवाज सुनकर वह गये. श्री प्रसाद को देखकर एक युवक भागने लगा. चोर-चोर का शोर मचाते हुए श्री प्रसाद ने युवक को खदेड़ा. तबतक स्थानीय लोग भी घर से बाहर निकल गये. स्थानीय लोगों ने युवक को घेर कर पकड़ा. इसके बाद स्थानीय थाना को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.