सड़क दुर्घटना में प्ले स्कूल के दो बच्चों समेत तीन घायल
चंदनकियारी : चंदनकियारी-पुरुलिया मुख्य सड़क पर किंसुक प्ले स्कूल के समीप गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में स्कूल के दो छात्र घायल हो गये. स्कूल में छुट्टी के बाद चंदनकियारी निवासी कृष्णा जायसवाल स्कूल से अपने बड़े भाई संजय जायसवाल के पुत्र देव (5 वर्ष) और अमन (3 वर्ष) को बाइक से घर ले जा […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी-पुरुलिया मुख्य सड़क पर किंसुक प्ले स्कूल के समीप गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में स्कूल के दो छात्र घायल हो गये. स्कूल में छुट्टी के बाद चंदनकियारी निवासी कृष्णा जायसवाल स्कूल से अपने बड़े भाई संजय जायसवाल के पुत्र देव (5 वर्ष) और अमन (3 वर्ष) को बाइक से घर ले जा रहे थे.
बरमसिया की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने संजय की बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों बच्चे और संजय घायल हो गये. ग्रामीणों ने तीनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. देव की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे बीजीएच रेफर किया गया. उसके जांघ की हड्डी बुरी तरह टूट गयी है और अंदरूनी चोटें भी आयी हैं.
स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाले बाइक के चालक नूनीयाडीह निवासी भोला कर्मकार को पकड़ लिया. घटनास्थल पहुंचे बीडीओ रवींद्र गुप्ता और पुलिस ने समझा-बुझा कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया.