आवास से नकदी समेत दो लाख के जेवर चोरी
घर में सोये रह गये परिवार वाले और हो गयी चोरी बोकारो : सेक्टर तीन बी आवास संख्या 458 निवासी सौरभ पटेल के आवास से बुधवार की रात चोरों ने 12 हजार रुपये नकद समेत लगभग दो लाख का जेवर चुरा लिया. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन […]
घर में सोये रह गये परिवार वाले और हो गयी चोरी
बोकारो : सेक्टर तीन बी आवास संख्या 458 निवासी सौरभ पटेल के आवास से बुधवार की रात चोरों ने 12 हजार रुपये नकद समेत लगभग दो लाख का जेवर चुरा लिया. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर लौट गयी. श्री पटेल बोकारो इस्पात संयंत्र में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत हैं.
पीछे वाला दरवाजा बंद करना भूल गये थे आवासधारी : श्री पटेल के अनुसार, वह रात में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में ही सोये हुए थे. भूलवश आवास के पीछे वाला दरवाजा बंद नहीं किया था. दरवाजा सटा हुआ था. चोरों ने रात में इसी बात का फायदा उठाकर पीछे वाले दरवाजे से घर के अंदर दाखिल हुए. घर के बेडरूम में रखा अलमारी भी लॉक नहीं था.
चोरों ने अलमारी खोल कर उसके अंदर रखे नकद व जेवर लेकर चलते बने. सुबह के समय जब पटेल की पत्नी उठी तो उन्होंने अलमारी का दरवाजा खुला हुआ पाया. अलमारी के अंदर रखा सारा सामान और कपड़ा बाहर फेंका हुआ था. पीछे का दरवाजा भी खुला हुआ मिला.