एक अप्रैल से सुबह 11 से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी शराब दुकानें
बोकारो : जिले की सभी शराब दुकानें एक अप्रैल से सुबह 11 से शाम 11 बजे तक के लिए खुली रहेगी. वर्तमान व्यवस्था के तहत फिलहाल जिले की शराब दुकानें अपराह्न एक से शाम चार बजे व शाम पांच से रात 10 बजे तक खुलती है. सरकार ने एक अप्रैल से राज्य के सभी जिलों […]
बोकारो : जिले की सभी शराब दुकानें एक अप्रैल से सुबह 11 से शाम 11 बजे तक के लिए खुली रहेगी. वर्तमान व्यवस्था के तहत फिलहाल जिले की शराब दुकानें अपराह्न एक से शाम चार बजे व शाम पांच से रात 10 बजे तक खुलती है. सरकार ने एक अप्रैल से राज्य के सभी जिलों में खुदरा शराब व्यवस्था में परिवर्तन किया है.
नयी व्यवस्था के तहत बोकारो जिले के सभी 81 शराब दुकानों की बंदोबस्ती संपन्न कराने में उत्पाद विभाग को सफलता मिली है. 81 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए कुल 39 ग्रुप बनाये गये थे. बंदोबस्ती हुए सभी ग्रुप की शराब दुकानों के लिए सोमवार तक सिक्योरिटी राशि जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.
शनिवार तक 24 ग्रुप के लिए सिक्योरिटी राशि जमा की गयी है. सोमवार तक बकाया सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करने पर विभाग पूर्व से जमा दो प्रतिशत सिक्योरिटी राशि जब्त कर लेगा. इसके बाद बंदोबस्ती में नाम आये दूसरे व्यक्ति को दुकान लेने का मौका दिया जायेगा.