बोकारो : विस्फोटकों का जखीरा बरामद
लोस चुनाव के दौरान दहलाने की थी साजिश बोकारो में डुमरी-नावाडीह रोड पर कार से मिला बोकारो/नावाडीह : भारी मात्रा में विस्फोटक सामान लेकर जा रही एक लग्जरी कार को शनिवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने नावाडीह थाना क्षेत्र में डुमरी-नावाडीह मुख्य पथ के दादुपहरी के समीप पकड़ा. कार में सवार दो लोगों को […]
लोस चुनाव के दौरान दहलाने की थी साजिश
बोकारो में डुमरी-नावाडीह रोड पर कार से मिला
बोकारो/नावाडीह : भारी मात्रा में विस्फोटक सामान लेकर जा रही एक लग्जरी कार को शनिवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने नावाडीह थाना क्षेत्र में डुमरी-नावाडीह मुख्य पथ के दादुपहरी के समीप पकड़ा. कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
कार में पांच हजार इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, 125 ग्राम के 4800 पीस पावर जिलेटिन व अन्य सामान मिले हैं. पुलिस ने आशंका जतायी कि इस विस्फोटक का उपयोग लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में पुलिस बल व चुनाव पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता था. गिरफ्तार लोगों में कार चालक बिहार के रोहतास के उमा शंकर प्रसाद और अभिषेक राज हैं. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा हैं.
ऐसे पकड़ा गया : शनिवार की शाम को एसपी पी मुरुगन व सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट अखिलेश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की किसी वाहन से विस्फोटकों का जखीरा डुमरी-फुसरो मार्ग होते हुए बोकारो ले जाया जा रहा है.
सूचना पाते ही सीआरपीएफ व पुलिस ने मिल कर सुबह तीन बजे से डुमरी-फुसरो स्थित कई मार्ग पर चेकनाका लगा कर वाहन जांच शुरू की. डुमरी से नावाडीह थाना वाले रास्ते में थाना से पहले लगे चेकनाका के पास पुलिस बल को देख कर सफेद रंग की एक कार काफी तेज गति से भागने लगी. सीआरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर कार को रोका और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया. शुरुआती पूछताछ में जानकारी मिली है कि विस्फोटकों का यह जखीरा गिरिडीह के डुमरी से बोकारो के जैनामोड़ ले जाया जा रहा था.
जैनामोड़ में किस व्यक्ति के पास इसकी डिलिवरी करनी थी, इसकी जांच हो रही है. जांच के बाद ही यह पता चला पायेगा कि विस्फोटकों का यह जखीरा बिहार से या अन्य किस स्थान से लाया जा रहा था. जब्त कार के मालिक की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयासरत है.