आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज
बोकारो : बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गेमन कॉलोनी, लकड़खंदा निवासी मंजू देवी ने बेटी की आत्महत्या के लिए कैंप एक निवासी जितेंद्र कुमार को दोषी ठहराते हुए मंगलवार को स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मंजू देवी ने कहा कि बेटी सुजाता ने पहले बताया था कि जितेंद्र उसे हमेशा परेशान करता […]
बोकारो : बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गेमन कॉलोनी, लकड़खंदा निवासी मंजू देवी ने बेटी की आत्महत्या के लिए कैंप एक निवासी जितेंद्र कुमार को दोषी ठहराते हुए मंगलवार को स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है.
मंजू देवी ने कहा कि बेटी सुजाता ने पहले बताया था कि जितेंद्र उसे हमेशा परेशान करता है और उसके साथ शादी करने के लिए दबाव देता है. इससे वह हमेशा परेशान व डरी हुई रहती थी. वह छह मार्च को पैतृक गांव बलिया में थी. इस दौरान सुजाता कुमारी ने यहां आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने फोन पर दी. आस-पड़ोस के लोगों ने ही सुजाता को बीजीएच पहुंचाया था. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.