नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज
बोकारो : नगर के सेक्टर नौ ए, प्लस टू विद्यालय से गत दिनों एक मैट्रिक की छात्रा गायब हो गयी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. 15 दिनों बाद अपहरण का मामला हरला थाना में गुरुवार को दर्ज कराया. मामले में अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. छात्रा के पिता के अनुसार, उनकी नाबालिग पुत्री […]
बोकारो : नगर के सेक्टर नौ ए, प्लस टू विद्यालय से गत दिनों एक मैट्रिक की छात्रा गायब हो गयी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. 15 दिनों बाद अपहरण का मामला हरला थाना में गुरुवार को दर्ज कराया. मामले में अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
छात्रा के पिता के अनुसार, उनकी नाबालिग पुत्री गत 27 फरवरी को सेक्टर नौ ए स्थित प्लस टू विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा देने गयी थी. परीक्षा देने के बाद कॉपी जमाकर वह कहीं गायब हो गयी. छात्रा का भाई उसे लाने परीक्षा केंद्र गया था, लेकिन वह नहीं मिली. रिश्तेदारों व जान-पहचान के लोगों के पास खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.