बीएसएल : मेगा मेडिकल कैंप में 152 मरीजों का इलाज
20 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बीजीएच रेफर बोकारो : बीएसएल के सीएसआर विभाग की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुपकाडीह में लगाया गया. इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शिफाली राज शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आकांशा सिंह चंदेल, जनरल फिजिशियन डॉ अरूप कुमार पाठक व डॉ महेंद्र गवई, […]
20 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बीजीएच रेफर
बोकारो : बीएसएल के सीएसआर विभाग की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुपकाडीह में लगाया गया. इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शिफाली राज शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आकांशा सिंह चंदेल, जनरल फिजिशियन डॉ अरूप कुमार पाठक व डॉ महेंद्र गवई, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन उपस्थित थे.
कैंप में कुल 152 मरीजों का इलाज किया गया. 20 मरीजों को चिह्नित कर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बीजीएच रेफर किया गया. कैंप में ब्लड जांच के अलावा अन्य जांच व दवा वितरण नि:शुल्क किया गया. झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से एड्स जागरूकता-बचाव व उपचार पर नुक्कड़ नाटक किया गया. नि:शुल्क एड्स नियंत्रण सामग्री का वितरण भी किया गया. कैंप की सफलता में सीएसआर विभाग के सहायक महाप्रबंधक एनए सैफी, सीएसआर की पूरी टीम, पीरामल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम व ग्रामीणों ने सहयोग किया.