टुंडी : नशे में जमादार ने चलायी गोली, जेल गया

गोली चलने के कारण बालक घायल, आक्रोिशत लोगों ने िकया रोड जाम, आइटीबीपी के जवानों ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा टुंडी : टुंडी थाना में पदस्थापित जमादार कुंदन कुमार सिंह ने गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे शराब के नशे में धुत होकर सर्विस रिवाल्वर से जमीन पर गोली चला दी. इससे छिटक कर उड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 2:22 AM

गोली चलने के कारण बालक घायल, आक्रोिशत लोगों ने िकया रोड जाम, आइटीबीपी के जवानों ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा

टुंडी : टुंडी थाना में पदस्थापित जमादार कुंदन कुमार सिंह ने गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे शराब के नशे में धुत होकर सर्विस रिवाल्वर से जमीन पर गोली चला दी. इससे छिटक कर उड़े पत्थर ने वहां खेल रहे एक बच्चे को घायल कर दिया. सूचना के बाद आयी पुलिस ने घायल सूरज कुमार सिंह (8) को पीएमसीएच में भर्ती कराया. इधर, घटना के विरोध में लोगों ने टुंडी-गिरिडीह पथ को जाम कर दिया. पुलिस ने जाम हटाने के लिए लाठीचार्ज किया.
इधर, एएसआइ कुंदन सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. उसे निलंबित भी कर दिया गया है. घायल बच्चे के पिता भुवनेश्वर सिंह के आवेदन पर एएसआइ पर भादवि की धारा 307 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में थानेदार इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई हो रही है.
थानेदार पर तान दी रिवाल्वर : थाना पहुंच कर एएसआइ ने थानेदार व अन्य पुलिसकर्मियों पर रिवाल्वर तान दी. जान मारने की धमकी दी. ऊंची दीवार फांदने की कोशिश की, लेकिन अन्य कर्मियों ने उसे नीचे उतारा और रिवाल्वर छीन ली.
उग्र भीड़ ने की सड़क जाम : घटना जंगल में आग की तरफ फैल गयी. लोग जमा होने लगे. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. काफी हंगामा होने लगा. उग्र भीड़ थाना की ओर जाने लगी. खबर पाकर पहुंचे डीएसपी, अंचलाधिकारी व थाना के अन्य अधिकारी इसको लेकर थाना में विमर्श करने लगे.
तब तक भीड़ काफी उग्र हो चुकी थी. आइटीबीपी के जवानों ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे भगदड़ मच गयी. इसके बाद भीड़ छंट गयी. फिर रात को पुलिस अधिकारियों ने एएसआइ को अपनी गिरफ्त में ले लिया. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version