सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी के घर भीषण डकैती
– 55 हजार नकद व ढाई लाख के जेवर ले गये डकैत बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के बगल में लोहिया को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 1192 निवासी सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी बीके भट्टाचार्या (74 वर्ष) के आवास में बुधवार की रात भीषण डकैती हुई. डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर आवास से 55 हजार रुपया नकद, […]
– 55 हजार नकद व ढाई लाख के जेवर ले गये डकैत
बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के बगल में लोहिया को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 1192 निवासी सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी बीके भट्टाचार्या (74 वर्ष) के आवास में बुधवार की रात भीषण डकैती हुई. डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर आवास से 55 हजार रुपया नकद, लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य का जेवरात व अन्य समान लूट लिया. घटना के समय आवास में बीके भट्टाचार्या उनकी पत्नी हीरा भट्टाचार्या व पुत्र सुधांशु कुमार मौजूद थे.
सुधांशु आवास के ऊपरी तल्ले में सोया था. जबकि श्री भट्टाचार्या व उनकी पत्नी नीचे तल्ला स्थित आवास के अलग-अलग कमरे में सोये थे.
कैसे हुई घटना : बीके भट्टाचार्या व उनकी पत्नी ने बताया : घटना रात दो से तीन बजे के बीच की है. डकैत पीछे की चहारदीवारी तोड़ कर किचन की खिड़की का ग्रील उखाड़ दिया. इसके बाद चार डकैत घर में प्रवेश कर गये.
डकैतों के हाथ में रड, धारदार हथियार व खंती था. डाइनिंग स्पेस के बगल वाले कमरे में सो रहे बीके भट्टाचार्या के कमरे में डकैत गये और तकिया से मुंह दबा कर हत्या करने का प्रयास किया. छटपटाने पर कुछ देर के बाद तकिया हटा दिया. हाथ में लिये रड का भय दिखा कर चुपचाप आंख बंद कर सोने की हिदायत दी और अलमारी की चाबी मांगी. श्री भट्टाचार्या ने कहा : चाबी उनके पास नहीं है. इसके बाद उनका हाथ-पांव बांध कर एक डकैत उनकी निगरानी में रूक गया. मुंह पर चादर भी डाल दिया. बगल के कमरे में सो रहे श्री भट्टाचार्या की पत्नी को जगाया.
हत्या की धमकी देकर आलमारी की चाबी ली. उनके चेहरा पर भी चादर डाल कर आंख बंद रखने को कहा. अलमारी व बक्सा खोल कर 55 हजार रुपया नकद, ढाई लाख का जेवर, कीमती समान व अन्य समान ले लिया. एक बक्सा व अटैची भी ले लिया. घर में रखे मंहगे लैपटॉप व मोबाइल को डकैतों ने छुआ तक नहीं. लगभग एक घंटे तक डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद सुबह तीन बजे सभी डकैत पीछे के रास्ते से बाहर निकल गये. डकैतों के जाने के तुरंत बाद श्री भट्टाचार्या ने घटना की सूचना ऊपर तल्ले पर सो रहे अपने पुत्र को फोन से दी. पुत्र ने सेक्टर 12 थाना को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस टीम पहुंची. जांच के दौरान घर से कुछ दूरी पर सुनसान स्थान पर अटैची व पुराना कपड़ा मिला. घटना स्थल की जांच कर व गृहस्वामी का बयान लेकर पुलिस लौट गयी.