बच्चों की भावनाओं की कद्र करें अभिभावक

बोकारो : सत्र 2019-20 में डीपीएस बोकारो में नर्सरी कक्षा में नामांकित बच्चों के अभिभावकों के लिए बुधवार को इन्सेप्शन प्रोग्राम का आयोजन भरतमुनि कला भवन में हुआ. कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय व उसकी शैक्षणिक पद्धति से रूबरू होने का अवसर मिला. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 1:46 AM

बोकारो : सत्र 2019-20 में डीपीएस बोकारो में नर्सरी कक्षा में नामांकित बच्चों के अभिभावकों के लिए बुधवार को इन्सेप्शन प्रोग्राम का आयोजन भरतमुनि कला भवन में हुआ. कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय व उसकी शैक्षणिक पद्धति से रूबरू होने का अवसर मिला. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : बच्चों को ‘हॉलिस्टिक एजुकेशन’ देना व उनका सर्वांगीण विकास करना ही इस विद्यालय का उद्देश्य है.

डॉ हेमलता ने कहा : बच्चों के समग्र विकास के लिए उनके मनोभाव को समझना बहुत आवश्यक है. अभिभावक अपनी आकांक्षा बच्चों पर न थोपें. उनकी भावनाओं की कद्र करें. डॉ हेमलता ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के स्वाभाविक विकास को महत्व दें. बच्चों के विकास में स्कूल व शिक्षकों के साथ अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग का अहम् रोल होता है. अभिभावक नियमित रूप से बच्चों की स्कूल डायरी को चेक करें.

हमारा जीवन हमारे कार्यों का प्रतिबिंब : डॉ हेमलता ने कहा : अभिभावक बच्चों को क्वालिटी टाइम जरूर दें. डीपीएस प्राइमरी इकाई की मुख्य शिक्षिका सह उपप्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा : स्कूल व अभिभावक के सम्मिलत प्रयास से ही बच्चों का सही विकास होता है. उन्होंने कहा : हमारा जीवन हमारे कार्यों का प्रतिबिंब है. मंच संचालन शिक्षिका स्वाति सिन्हा, रीता बनिक व नीलांजना चटर्जी ने किया. इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस सुनीता भारद्वाज सहित अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version