किसानों को प्रशिक्षण देगा आत्मा

बोकारो: आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अधिकरण) द्वारा जिले के किसानों को प्रशिक्षण व नयी तकनीकों की जानकारी दी जायेगी. इसके तहत जिले के सभी किसानों को जोड़ने का कार्यक्रम चलाया जायेगा. मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में आत्मा की बैठक में हुई . इसमें उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा : गांव-गांव में किसानों के लिए गोष्ठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

बोकारो: आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अधिकरण) द्वारा जिले के किसानों को प्रशिक्षण व नयी तकनीकों की जानकारी दी जायेगी. इसके तहत जिले के सभी किसानों को जोड़ने का कार्यक्रम चलाया जायेगा. मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में आत्मा की बैठक में हुई .

इसमें उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा : गांव-गांव में किसानों के लिए गोष्ठी होगी. सभी पंचायत में आठ व सभी गांवों में दो-दो गोष्ठी होगी. किसानों को राज्य से बाहर भी (अन्य पांच राज्य) में भेजा जायेगा, जहां से वे कृषि कला सीखेंगे. सह संयोजक आत्मा के निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा : कार्यक्रम के तहत किसानों के क्षेत्र में जाकर डेमोस्ट्रेशन करना है.

प्रत्येक पंचायत में खरीफ सफल के लिए चार व सब्जी दलहन के लिए दो डेमोस्ट्रेशन का कार्यक्रम होगा. इसका खर्च आत्मा वहन करेगी. कृषि कार्य के विकास के लिए आत्मा के गर्वनिंग बॉडी में 22 मेंबर हैं. बैठक में डीसी, डीडीसी, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, कृषि विज्ञान केंद्र, जिला पशुपालन मत्स्य पालन पदाधिकारी, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता व कई एनजीओ सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version