VIDEO : बोकारो में पुलिस ने 1.27 लाख रुपये के साथ युवक को पकड़ा
बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने एक युवक को 1.27 लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पैसा किसी फाइनेंस कंपनी का है. दरअसल, शुक्रवार को पुलिस नया मोड़ के पास जांच अभियान चला रही […]
बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने एक युवक को 1.27 लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पैसा किसी फाइनेंस कंपनी का है. दरअसल, शुक्रवार को पुलिस नया मोड़ के पास जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बाइक को रोका गया. पुलिस ने कार की जांच की, तो डिक्की में एक लाख 27 हजार रुपये मिले.
हिरासत में लिये गये युवक का नाम मोहम्मद रियासत है. वह सिवनडीह का रहने वाला है. रियासत ने पुलिस को बताया कि यह पूरा पैसा फाइनेंस कंपनी का है. ट्रैफिक डीएसपी व अन्य अधिकारी इस मामले में रियासत से पूछताछ कर रहे हैं. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव से पहले सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जरूरत से ज्यादा नकद मिलने पर संदेह के आधार पर उसकी जांच की जा रही है.