चुनाव को लेकर उत्सुक हैं युवा व्यवसायी
बोकारो: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री राज्य की चौथी सबसे पुरानी चेंबर में से एक है. यह पिछले 43 वर्षो से व्यापारियों के हित में काम कर रही है. फिलहाल बोकारो में चेंबर चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसमें 21 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान नौ जून को होना है. इसके लिए […]
बोकारो: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री राज्य की चौथी सबसे पुरानी चेंबर में से एक है. यह पिछले 43 वर्षो से व्यापारियों के हित में काम कर रही है. फिलहाल बोकारो में चेंबर चुनाव की घोषणा हो चुकी है.
इसमें 21 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान नौ जून को होना है. इसके लिए चास अनुमंडल, बोकारो स्टील सिटी, बोकारो औद्योगिक क्षेत्र व बेरमो अनुमंडल में व्यापारियों के बीच काफी सरगर्मी देखी जा रही है.
चेंबर में कुल सदस्यों की संख्या लगभग 750 है, जबकि वैध वोटरों की संख्या मात्र 583 है. चेंबर में जो सालाना शुल्क जमा कर चुके हैं, उन्हें ही वोट देने का अधिकार दिया गया है. फिलहाल चेंबर में युवा सदस्यों की संख्या लगभग 85 फीसदी है, जो व्यापार को नये आइडिया के साथ सुदृढ़ कर रहे हैं.