सेक्टर चार से दो बाइक चोरी

बोकारो : नगर के सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 1019 के पास से बाइक (जेएच09एके-8062) चोरी हो गयी. चोरी गयी बाइक चास के रामनगर कॉलोनी निवासी कारपेंटर संदीप कुमार शर्मा की थी. संदीप के अनुसार, वह अपनी बाइक से एक आवास में काम करने गये थे. इस दौरान बाइक को लॉक कर खड़ा किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 1:31 AM

बोकारो : नगर के सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 1019 के पास से बाइक (जेएच09एके-8062) चोरी हो गयी. चोरी गयी बाइक चास के रामनगर कॉलोनी निवासी कारपेंटर संदीप कुमार शर्मा की थी. संदीप के अनुसार, वह अपनी बाइक से एक आवास में काम करने गये थे. इस दौरान बाइक को लॉक कर खड़ा किया था. 45 मिनट बाद जब वह लौट तो बाइक चोरी हो चुकी थी.

दूसरी घटना चास के डुमरजोर निवासी मिहिर रजवार के साथ हुई है. मिहिर रजवार के अनुसार, वह अपनी बाइक (जेएच09एडी-7507) से सेक्टर चार जी, आवास संख्या 2171 गये थे. इस दौरान बाइक को लॉक कर खड़ा किया था. कुछ देर के बाद जब वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी. दोनों घटना की सूचना सोमवार को स्थानीय थाना को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version