पिता-पुत्र के रिश्तों पर आधारित है ‘सत्याग्रह’
फिल्मकार प्रकाश झा का दावा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘सत्याग्रह’ का सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे या अरविंद केजरीवाल से कुछ लेना-देना नहीं है बल्कि उनकी फिल्म मुख्य रुप से एक पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है. झा ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘फिल्म एक बुजरुग और एक युवा व्यक्ति के बारे में है. इसका […]
फिल्मकार प्रकाश झा का दावा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘सत्याग्रह’ का सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे या अरविंद केजरीवाल से कुछ लेना-देना नहीं है बल्कि उनकी फिल्म मुख्य रुप से एक पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है.
झा ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘फिल्म एक बुजरुग और एक युवा व्यक्ति के बारे में है. इसका यह अर्थ नहीं है कि फिल्म अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के बारे में है. बुजुर्ग किसी स्कूल का सेवानिवृत्त प्राचार्य है और अपने बेटे को खो चुका है जबकि युवा लड़का जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर चुका है और वह एक पिता की तलाश में है.’’
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में जिस किरदार को अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं वह अन्ना हजारे का है जबकि अजय देवगन का किरदार कार्यकर्ता-राजनीतिज्ञ अरविंद केजरीवाल पर आधारित है.
हालांकि झा इस बात पर जोर देते हैं कि ‘सत्याग्रह’ विरोध प्रदर्शनों के बारे में है और वे इसपर पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं.
झा ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार नहीं बल्कि उसके विरोध प्रदर्शनों में एक प्रेरणा है. दुनिया भर में समाज विरोध प्रदर्शनों के इस दौर से गुजर रहा है. फिर चाहे वह भारत हो या बांग्लादेश या फिर वॉल स्टरीट. यही पृष्ठभूमि के लिए प्रेरणा बनता है.’’ बच्चन और देवगन के अलावा इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, करीना कपूर, मनोज बाजपेयी और अमृता राव भी हैं. सूत्रों के अनुसार यह फिल्म आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में लगेगी.