गैंगरेप में दोषी करार
सजा की बिंदु पर फैसला 15 कोप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]
सजा की बिंदु पर फैसला 15 को
बोकारो : पोक्सो के विशेष न्यायाधीश रंजीत कुमार की अदालत ने गुरुवार को सामूहिक दुष्कर्म के मामले की सुनवायी में सरफराज अंसारी को दोषी करार दिया है. अन्य आरोपी गुलाम अंसारी पर अलग से सुनवायी चल रही है. कोर्ट इस मामले में 15 अप्रैल को सजा के बिंदु पर फैसला सुनायेगा. मामले में पोक्सो के विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार झा ने बहस की.
क्या है मामला : घटना 19 जनवरी 2018 को चंदनकियारी में हुई थी. पीड़िता सुबह में घर से शौच के लिए निकली थी. वहां तीन लोगों ने वाहन से उसे अगवा कर लिया. पीड़िता को जब होश आया तो उसने खुद को कमरे पाया. वहां गुलाम अंसारी व सरफराज अंसारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों ने बाद में भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने चंदनकियारी थाना में कांड संख्या 06/18 दर्ज कराया था. पुलिस ने पीड़िता को चार फरवरी को बंगाल के हुबली से बरामद किया था.