शांतिपूर्ण मतदान के लिए बनायी रणनीति

बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कृपानंद झा व एसपी पी मुरुगन ने गुरुवार को आसन्न लोकसभा चुनाव में सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने को लेकर सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में डीसी ने सीओ-बीडीओ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 12:54 AM

बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कृपानंद झा व एसपी पी मुरुगन ने गुरुवार को आसन्न लोकसभा चुनाव में सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने को लेकर सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में डीसी ने सीओ-बीडीओ व पुलिस पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर विभिन्न प्रखंडों में स्थित बूथों से दूरी के हिसाब से कलस्टर स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ को बूथों व कलस्टरों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि आवश्यक सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण कर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, ह्वील चेयर तथा उनकी मदद के लिए सहायक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर रिपोर्ट तलब किया. कहा : वैसे दिव्यांग मतदाता जो चल नहीं सकते, उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने संबंधी व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया.

बैठक में एसपी पी मुरुगन, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर निदेशक पशुपति नाथ मिश्रा, एलआरडीसी जेम्स सुरीन, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन, सीसीआर सीसीआर एस रजक, डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश चंद्र झा, चास एसडीपीओ बहामन टूटी, डीएसपी ट्रैफिक मदन मोहन सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version