दो बाइक व एक बोलेरो वाहन चोरी

बोकारो : वाहन चोरों ने सिटी थाना व सेक्टर 12 थाना इलाके सिटी पार्क के पास से दो बाइक व हरला थाना के सेक्टर 9 ए रोड से एक बोलेरो वाहन चुरा लिया है. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 3 डी निवासी आनंदी प्रसाद यादव अपनी बाइक (जेएच 09जी- 2298) सिटी पार्क के पास लगाया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 2:21 AM

बोकारो : वाहन चोरों ने सिटी थाना व सेक्टर 12 थाना इलाके सिटी पार्क के पास से दो बाइक व हरला थाना के सेक्टर 9 ए रोड से एक बोलेरो वाहन चुरा लिया है. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 3 डी निवासी आनंदी प्रसाद यादव अपनी बाइक (जेएच 09जी- 2298) सिटी पार्क के पास लगाया था. वहां से बाइक चोरी हो गयी.

वहीं सेक्टर 12 एफ के आवास संख्या 1054 के समीप से अमित कुमार की बाइक जेएच 09एए-1027 चोरी हो गयी. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 ए रोड के आवास संख्या 811 निवासी राकेश कुमार सिंह की बोलेरो संख्या जेएच 01एके – 4784 आवास के पास से चोरी हो गयी. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version