Bokaro : दो हाइवा की सीधी टक्कर में उपचालक की मौत
बोकारो थर्मल/जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह में दो हाइवा की सीधी टक्कर में हाइवा के उपचालक की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात लगभग दो बजे की है. मृतक उपचालक धनबाद के थापर नगर निवासी बदरुद्दीन मियां का पुत्र कमरुद्दीन बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार […]
बोकारो थर्मल/जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह में दो हाइवा की सीधी टक्कर में हाइवा के उपचालक की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात लगभग दो बजे की है. मृतक उपचालक धनबाद के थापर नगर निवासी बदरुद्दीन मियां का पुत्र कमरुद्दीन बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात जारंगडीह कोलियरी से एमपीसीएल कंपनी का कोयला लेकर एक हाइवा (JH 10 BB-8948) जा रहा था. इसी समय विपरीत दिशा से कारो कोलियरी से कोयला लेकर दूसरा हाइवा (JH 09 AD-9484) जारंगडीह रेलवे साइडिंग आ रहा था.
जारंगडीह स्थित सीसीएल मार्केट के समीप मेन रोड पर दोनों हाइवा में सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि JH10 BB 8948 का उपचालक कमरुद्दीन हाइवा का शीशा टूटने के कारण नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल अवस्था में उसे एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए बोकारो भेजा गया, परंतु फुसरो पहुंचते ही उपचालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना बोकारो थर्मल थाना को रात में ही दे दी गयी थी. पुलिस ने दोनों हाइवा को घटनास्थल पर ही जब्त कर रखा है.